News

घरेलू सिलेंडर 25 और कॉमर्शियल 72 रुपए महंगा: 15 दिन के अंदर दूसरी बार बढ़े दाम!

lpg-cylinders.price hike

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोलियम कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने बुधवार को एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करके जनता को बड़ा झटका देने का काम किया है। कम्पनियों ने 15 दिन के अंदर ही ये दूसरी बार रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई गई हैं। बुधवार को बढ़ाए गए दामों के तहत कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपए प्रति सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 75 रुपए की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब रसोई गैस की कीमत 863.50 रुपए से 888.50 रुपए औैर कॉमर्शियल सिलेंडर 1640 रुपए की जगह 1715 रुपए में हो गया है।

कम्पनीज ने इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में यह 7वीं बार बढ़ोतरी की है। इससे पहले 16 अगस्त को भी कंपनियों ने 25 रुपए घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ाए थे। 1 जुलाई को भी रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई थी।

रसोई गैस के दाम बढ़ने से जनता पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है। क्योंकि केन्द्र सरकार अप्रैल 2020 से घ रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर चुकी है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से यह नहीं दी जा रही है। कम्पनियों ने मई 2020 से लेकर अब तक 306 रुपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ाए गए हैं।

You may also like

Inspiration & Motivation

मुकेश माधवानी ने बालिकाओं को संबल देने के लिए शुरू की कई पहल, अब आत्मरक्षा प्रशिक्षण को अनिवार्य के कर रहे प्रयास

उदयपुर। कहानी उदयपुर के उद्यमी और समाजसेवी मुकेश माधवानी की है जो पिछले कई वर्षों ...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News