Health & Fitness

बच्चों में कोरोना संक्रमण की स्थिति में क्या करें ? जानिए प्रमुख लक्षण!

कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बीच देश में ऐसे मामले आ रहे हैं जो कोरोना की तीसरी लहर के भी संकेत दे रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे।

उसी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन और चिकित्सा विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर हम यहां पर कुछ ऐसे लक्षण व उपाय बता रहे हैं जो कोरोना संक्रमण के समय बच्चों की देखभाल के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। साथ ही लक्षणों की पहचान से समय पर उपचार में भी मदद मिल सकती है।

बच्चों में संक्रमण की स्थिति में क्या करें ?

1) सामान्य लक्षण :

लक्षण

बुखार, खांसी, नाक बहना, गले में दर्द, उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द, भूख न लगना व दस्त की शिकायत

ऐसे में क्या करें ?

घर पर आइसोलेशन में रहे, बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ जैसे- पानी, दूध, ओआरएस घोल, नारियल पानी आदि पिलाएं। आशा, एएनएम, चिकित्सक की सलाह से दवा दें।

2) जब गंभीर हो लक्षण :

लक्षण

4-5 दिन से तेज बुखार
श्वास तेज चलना
अव्यवस्थित खाना-पीना
सुस्ती व चिड़चिड़ापन
कम मूत्र आना
आंखों का धसना
ऑक्सीजन सेचुरेशन 94% से कम होना

अब क्या करें?

आशा सहयोगिनी/एएनएम/निगरानी दल/कंट्रोल रूम से संपर्क कर कोरोना टेस्ट कराएं। लापरवाही न करते हुए चिकित्सक को दिखाएं।

3) जब लक्षण अति गंभीर हो :

लक्षण

श्वास लेने में दिक्कत होना
ऑक्सीजन सेचुरेशन 90 से कम होना
तान या झटके आना
शरीर नीला पड़ना
शरीर में पानी की कमी होना

जिन बच्चों को अस्थमा, डायबिटीज, किडनी व मोटापे की बीमारी होती है, उन्हें ज्यादा खतरा रहता है

क्या करें?

आशा सहयोगिनी/एएनएम/निगरानी दल/कंट्रोल रूम से संपर्क कर कोरोना टेस्ट कराएं। लापरवाही न करते हुए चिकित्सक को दिखाएं।

बच्चों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आप इन कुछ खास लक्षणों की पहचान कर चिकित्सकीय परामर्श से बीमारी की गंभीरता से अपने बच्चों को बचा सकते हैं।

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Article:

0 %