जयपुर के आमेर फोर्ट की पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर पर चढ़ कर सेल्फी ले रहे पर्यटकों पर रविवार देर शाम बिजली गिर गई। हादसे के समय करीब वॉच टावर व आसपास मौजूद थे।  जिसमें से 16 लोगों की मौत हो गई और 24 जनों को घायल अवस्था में एसमएस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बिजली का धमाका इतना तेज था कि लोग उछलकर पहाड़ी की झाड़ियों में गिर पड़े, जिन्हें ड्रोन की मदद से रात 2 बजे तक ढूंढा जा सका। इसके बाद भी सोमवार सुबह तक पुलिस, एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और केन्द्र सरकार ने 2-2 रुपए लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को भी सहायता स्वरूप 50 हजार बतौर सहायता दिए जाएंगे।

You may also like

Inspiration & Motivation

मुकेश माधवानी ने बालिकाओं को संबल देने के लिए शुरू की कई पहल, अब आत्मरक्षा प्रशिक्षण को अनिवार्य के कर रहे प्रयास

उदयपुर। कहानी उदयपुर के उद्यमी और समाजसेवी मुकेश माधवानी की है जो पिछले कई वर्षों ...

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News