Entertainment

तुनिशा शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? उनके आत्महत्या के पीछे का मुख्य कारण क्या था?

तुनिशा शर्मा

तुनिशा शर्मा उस तरह की लड़कियों में से थी जो हर बात को बहुत गंभीरता से लेती थी। वह बहुत भावनात्मक व्यवहार वाली लड़की थी। उसके पिताजी भी जब वह छोटी थी तब गुज़र गए थे। उसके बाद उनके परिवार में से कुछ और लोग उन्हें छोड़ कर चले गए थे। जिससे वह बहुत डिप्रेशन में रहने लग गयी थी। फिर उनको शीज़ान खान मिला उससे बात करके और उससे मिल कर वह अच्छा महसूस करती थी। जिस ख़ुशी जिस प्यार की तलाश वह कर रही थी। वह उनको शीज़ान से मिला या शीज़ान उन्हें अच्छा लगने लग गया था तो वह उससे बहुत करीब हो गयी। जिसके फलस्वरूप वह उन्हें ही अपना सब कुछ मानने लगी उनके और शीज़ान के वीडियो देख कर ऐसा लगता था जैसे वह शीज़ान को बहुत प्यार करती थी और कभी भी अपने से अलग नहीं करना चाहती थी। अली बाबा शो में काम करते करते दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती हो गयी और दोनों में प्यार हो गया। हो सकता है यह प्यार सिर्फ एक तरफ से था यानि की तुनिशा की तरफ से, शीज़ान शायद तुनिशा को लेकर इतना सीरियस नहीं था इसलिए उसने तुनिशा शर्मा रिश्ता खत्म कर लिया था।  तुनिशा शर्मा का दरगाह जाना और उर्दू सीखना और हिजाब पहनना इस बात का सबूत था की वह शीज़ान से शादी करना चाहती थी और उनके परिवार में जो रहन सहन रहता हैं उसे फॉलो कर रही थी। क्यूंकि उन्होंने शीज़ान से बिना पूछे यह मान लिया था की शीज़ान उनसे शादी कर लेगा और वह शीज़ान के घर की बहु बन जाएगी

तुनिशा शर्मा

लेकिन अफ़सोस शीज़ान ने धर्म और उम्र का हवाला देकर उनसे रिश्ता तोड़ने के लिए कह दिया शायद शीज़ान उनसे दोस्ती तक ही रिश्ता चाहता था लेकिन तुनिशा शर्मा उन्हें ज़िन्दगी के हमसफ़र के रूप में देख रही थी। जब शीज़ान ने उनके साथ रिश्ता तोडा तो वह अंदर से बहुत टूट गयी थी उसको ऐसा लगा होगा की अब दुनिया में रहने का मतलब नहीं रहा क्यूंकि जिस शख्स को लेकर वो तरह तरह के खवाब देख रही थी वह उनकी ज़िन्दगी से जा रहा था। वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और उनके आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। क्यूंकि उनकी उम्र मात्र 20 साल थी तो स्वाभाविक है इस कच्ची उम्र में इंसान का दिल बहुत कमज़ोर होता हैं और दुखो को झेलने में सक्षम नहीं होता। इसमें सबसे बड़ी गलती उसके घरवालों की हैं जो तुनिशा के दर्द को समझ नहीं पायी अगर वह वक़्त रहते उनका इलाज कराते तो तुनिशा आज सबके बीच में होती। लड़के का तो करियर और ज़िन्दगी तो अब वैसे भी बर्बाद हैं। लड़के को भी यह सोचना चाहिए था की इतनी नाज़ुक दिल वाली लड़की से एकदम से रिश्ता तोडना बेवकूफी हैं। कुछ वक़्त उसके साथ और वक़्त बिताता जब वह थोड़ी और बड़ी हो जाती तब धीरे धीरे दुरी बनाता एकदम से रिश्ता तोड़ना ही तुनिशा शर्मा की ज़िन्दगी ले डूबा। खैर लड़की बहुत प्यारी थी जिसकी मौत का अफ़सोस हर किसी को है आजकल की पीढ़ी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की रिश्ता जोड़ने से पहले किसी के बारे में अच्छी जानकारी पहले से प्राप्त कर ले और सोच समझ कर ही रिश्ते बनाये।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *