Health & Fitness

आकाशीय बिजली गिरने के समय कैसे रखें खुद को सुरक्षित, जानिएं कुछ खास उपाय!

light strom in india

मानसून आने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावनाएं बढ़ जाती है ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित रह सकते हैं।

यदि घर के भीतर हों

– तूफान आने से पहले इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें।

– खिड़कियों एवं दरवाजे से दूर रहें तथा वरांडा में न खड़े हो।

– प्लम्बिंग तथा लोहे के पाइपों को न छुएं। नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें।

यदि घर से बाहर हों

– घर अथवा भवन में आश्रय लें। टिन अथवा धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहें।

– यदि आप कार / बस अथवा ढके हुए वाहन के अन्दर हैं, तो वहीं रहना सुरक्षित हों।

– यदि खुले आसमान के नीचे हों तो तुरन्त दुबक जाएं। जमीन पर न लेटे और न ही अपने हाथ लगाएं।

– घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल न करें, बिजली तथा टेलीफोन के खम्भों से दूर रहें।

– कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों। एक स्थान पर भीड़ न लगाएं। सभी फैलकर खड़े हों।

– पानी के भीतर न रहें, पूल, झील तथा छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं।

बिजली से प्रभावित का इलाज़

– बिजली का झटका लगे व्यक्ति का यदि जरूरी हो तो सीपीआर (कार्डियो पल्मनरी रीसूसाइटेशन) करें जैसे कृत्रिम सांस देना। उसे तुरंत डाक्टरी मदद प्रदान करें।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *