देशभर में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण के तहत केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया गया है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी 28 अप्रैल से कोविन प्लेटफार्म पर शुरू हो चुके हैं। इस सबके बीच राजस्थान की बात करें तो राजस्थान सरकार ने भी 3 करोड़ 75 लाख वैक्सीन डोज़ का ऑर्डर दे दिया है। लेकिन यह वैक्सीन प्रदेशभर के सभी जिलों में 1 मई से लगनी शुरू नहीं होगी। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रेसनोट जारी कर कहा कि प्रदेश के सिर्फ 11 जिलों में ही 1 मई से टीके लगवाए जाएंगे। ऐसे में राजस्थान सरकार भले ही 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रही है, लेकिन यह पूरे 33 जिलों में न होकर सबसे अधिक संक्रमण वाले 11 जिलों में ही करवाया जाएगा यानी कि इन 11 जिलों में ही सरकार शुरुआती चरण में कोरोना वैक्सीन लगवाएगी।

हालांकि एक खास बात यह भी है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से कुछ घंटे पहले ही चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिलों में ही 35 से 45 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन कराने की बात कही थी। लेकिन इसके 4 घंटे बाद ही यह फैसला बदल दिया गया। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा था कि प्रदेश में 18 से 35 साल की उम्र के करीब 3 करोड़ 25 लाख लोग हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए राज्य सरकार ने सिरम इंस्टीट्यूट को 3.75 करोड़ वैक्सीन का आॅर्डर दे दिया है। कंपनी ने आगामी 2 दिनों में 3 लाख डोज़ देने की बात भी कही है। ऐसे में वैक्सीन की कमी को देखते हुए सरकार शुरुआती चरण में 9 जिलों में ही कोरोना वैक्सीन भेजने और उन जिलों के 35 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का सोच रही है। हालांकि सरकार ने बाद में यह फैसला बदलते हुए 11 जिलों में 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रेसनोट जारी किया।

इन 11 जिलों में सबसे पहले होगा वैक्सीनेशन

राजस्थान सरकार 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान शुरू करेगी। इसके तहत शुरुआती चरण में सबसे पहले जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, बीकानेर, धौलपुर, अजमेर व पाली जिले में वैक्सीनेशन होगा।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in:News