Internet & Technology

Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

chat gpt

टेक्नोलॉजी की दुनिया कर बार कुछ न कुछ नया होता रहता है। इस बार चर्चा Chat GPT में है
सोशल मीडिया पर चैट जीपीटी की बहुत चर्चा हो रही है। इसके बारे में लोग जानने के लिए काफी उत्सुक है। Chat GPT के बारे में कहा जा रहा है कि यह गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है।‌ चैट जीपीटी एक ऐसा टूल है, जहां आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब लिख करके दिया जाता है। आइए, हम जानते हैं कि चैट जीपीटी क्या है? और Chat GPT कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी क्या है? (What is Chat GPT)

Chat GPT 30 नवम्बर 2022 को लॉंच हुआ था। चैट जीपीटी की फूल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर Chat Generative Pre-Trained Transformer है। ये ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। इसके द्वारा आसानी से हम सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। यह सर्च इंजन की तरह ही है लेकिन जवाब ऐसे होते हैं मानों सामने कोई व्यक्ति हो। चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है। इसके यूजर की संख्या अभी तक 2 मिलियन से अधिक पहुंच चुकी है।

चैट जीपीटी गूगल से बिल्कुल अलग है। जब आप गूगल पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो गूगल हमें उस चीज से संबंधित कई वेबसाइट दिखाता है, वहीं Chat GPT सीधे सवालों के जवाब देता है। चैट जीपीटी के द्वारा हम निबंध, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी की एप्लीकेशन कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि कोई भी कॉपी कंटेट नहीं उपलब्ध कराता है। ऐसे में चैट जीपीटी की उपयोगिता और लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

Chat GPT का फांउडर कौन है?

चैट जीपीटी की शुरुआत सैम अल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में की थी। शुरुआत में यह एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी जिसे बाद में एलन मस्क ने छोड़ दिया। इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें इनवेस्टमेंट किया। जिसके बाद 30 नवंबर 2022 को Chat GPT को लॉंच किया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी OpenAI के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Sam Altman है। सेम ही इसके फाउंडर भी हैं।

चैट जीपीटी कैसे काम करता है? (How Chat GPT works?)

चैट जीपीटी के काम करने के तरिके को लेकर इसकी वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है। Chat GPT एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का मॉडल है जो OpenAI द्वारा ट्रेन किया गया है। ये नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के थ्रू टेक्स्ट को जनरेट करता है, समझता है, और रिस्पांस करता है। इसका उपयोग चैटबॉट, भाषा अनुवाद, पाठ सारांश, और भी बहुत से कामों में किया जाता है।

ख़बरों के अनुसार ये पब्लिकली उपलब्ध डेटा का ही उपयोग कर सवालों के जवाब देता है, और ढूंढता है। ऐसे में हम जो भी सवाल इससे करते हैं, ये पब्लिकली उपलब्ध जवाबों से ही जवाब तैयार हमें उपलब्ध करवाता है। इसके बाद उसी जवाब को सही प्रकार एवं भाषा में क्रिएट कर हमें उपलब्ध करवाता है।

अगर हम Chat GPT के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो हम उससे जवाब को दोबारा उपलब्ध करवाने को कह सकते हैं। Chat GPT हमें हमारे अनुसार जवाब उपलब्ध करवाता रहता है। हम चैट जीपीटी को उसके जवाब पर भी सवाल कर सकते हैं, वह हमें उसका भी जवाब देगा।

यह एक प्रकार से किसी व्यक्ति के साथ बात करने जैसा ही है। हम कोई सवाल पूछे और वह उसका बिल्कुल सटीक जवाब दें। हम अगर जवाब से संतुष्ट नहीं होना बताए तो वह उसे अगल ढंग से प्रस्तुत करें।

चैट जीपीटी के द्वारा हम न्यूज, आर्टिकल, कविता, शायरी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं। Chat GPT हिन्दी में भी जवाब उपलब्ध करवाता है।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Chat GPT)

वर्तमान Chat GPT का उपयोग बिल्कुल निशुल्क है। चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://openai.com/ पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा, इसके बाद ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे।

सबसे पहलो आपको Chat.openai.com को किसी भी ब्राउज़र में ओपन करना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद लॉग इन और साइन अप के विकल्प मिलेंगे, अगर आप पहली बार वेबसाइट पर आए हैं तो साइन अप करना होगा।

अब आपको Chat.openai.com पर ईमेल के जरिये खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।

इसके बाद आपका Chat.openai.com पर अकाउंट बन जाएगा। जिसका आप इस्तेमाल कर सकेंगे।

You may also like

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *